पर्यावरण बचाना है--सबको पेड़ लगाना है!!---धरती हरी भरी रहे हमारी--अब तो समझो जिम्मेदारी!! जल ही जीवन-वायू प्राण--इनके बिना है जग निष्प्राण!!### शार्ट एड्रेस "www.paryavaran.tk" से इस साईट पर आ सकते हैं

पर्यावरण पर लेख भेजने का अंतिम मौका 15 दिसम्बर 2010 -- ध्यान रहे कहीं चूक न जाएं।

>> सोमवार, 6 दिसंबर 2010

समस्त लेखकों को सूचना दी जाती है कि "बचपन और पर्यावरण" विषय पर लेख अपेक्षित संख्या में नहीं पहुंचे हैं। इसलिए एक मौका और देकर लेख भेजने की अंतिम तिथि को बढाकर 15 दिसम्बर 2010 किया जा रहा  है। इस बढे हुए समय का लाभ उठाएं। जिनका प्रकाशन हमारा पर्यावरण ब्लॉग पर किया जाएगा। लेख शीघ्र भेजें। प्रतियोगिता के विषय में जानकारी यहाँ पर लें। यह अंतिम मौका है दुबारा नहीं मिलेगा। शीघ्र लाभ उठाएं। पर्यावरण के प्रति अपनी जागरुकता का परिचय दें।

  © Blogger template Webnolia by Ourblogtemplates.com 2009

Back to TOP