पर्यावरण बचाना है--सबको पेड़ लगाना है!!---धरती हरी भरी रहे हमारी--अब तो समझो जिम्मेदारी!! जल ही जीवन-वायू प्राण--इनके बिना है जग निष्प्राण!!### शार्ट एड्रेस "www.paryavaran.tk" से इस साईट पर आ सकते हैं

फल से लदी डालियों से, नित सीखो शीश झुकाना

>> मंगलवार, 4 अक्तूबर 2011


धान का कटोरा गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी लहलहा रहा है , पिछले वर्ष धान के रिकार्ड उत्पादन के लिए केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ को पुरष्कार दिया था . ईश्वर ने चाहा तो इस साल भी रिकार्ड बनेगा .  खरीफ  सीजन की  धान की फसल पकने को  तैयार है  . कुछ ही दिनों में काटने लायक हो जायेगी . सितंबर के महीने में ही  धान की बालियों में दूध भर आया था जो धीरे धीरे  चांवल के रूप में तब्दील हो जाता है . दूध भर आने के बाद धान की बालियाँ झुक जाती है . प्राथमिक शाला में पढाया भी जाता है ---
फूलों से नित हंसना सीखो, भौरों से नित गाना ;
फल से लदी डालियों से, नित सीखो शीश झुकाना ; 

 

Read more...

  © Blogger template Webnolia by Ourblogtemplates.com 2009

Back to TOP