फल से लदी डालियों से, नित सीखो शीश झुकाना
>> मंगलवार, 4 अक्तूबर 2011
धान का कटोरा गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी लहलहा रहा है , पिछले वर्ष धान के रिकार्ड उत्पादन के लिए केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ को पुरष्कार दिया था . ईश्वर ने चाहा तो इस साल भी रिकार्ड बनेगा . खरीफ सीजन की धान की फसल पकने को तैयार है . कुछ ही दिनों में काटने लायक हो जायेगी . सितंबर के महीने में ही धान की बालियों में दूध भर आया था जो धीरे धीरे चांवल के रूप में तब्दील हो जाता है . दूध भर आने के बाद धान की बालियाँ झुक जाती है . प्राथमिक शाला में पढाया भी जाता है ---
फूलों से नित हंसना सीखो, भौरों से नित गाना ;
फल से लदी डालियों से, नित सीखो शीश झुकाना ;
4 टिप्पणियाँ:
बहुत अच्छी प्रस्तुति। हार्दिक शुभकामनाएं!
bahut sahi !
सुंदर आलेख
आभार !
बहुत सुंदर प्रस्तुति । प्रकडति हमें कितना कुछ सिखाती रहती है पर क्या हम सीखते हैं ।
एक टिप्पणी भेजें